साहिबगंज डेस्क : रंगा थाना क्षेत्र में एक महिला ने रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना को अंजाम दिया है। महिला ने अपनी सास की निर्मम हत्या कर दी है। इसे लेकर मृतका के पति सामद मोमिन ने रंगा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है। अवैध संबंध में बाधा बनने के कारण बहु व उसके कथित प्रेमी ने मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिया है। पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए आरोपी असरफुल अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
एसपी ने बताया पूरा घटनाक्रम
घटना के संबंध में साहेबगंज एसपी नौशाद आलम ने बताया कि मजलूम बीबी की हत्या हुई थी। उनके पति ने आवेदन देकर बताया था कि रात में बाहर सो रहे थे। जब सुबह उठे और पत्नी को जगाने का प्रयास किया को वह नहीं उठी। जब चादर हटाकर देखा तो पत्नी मजलूम बीबी खून से लथपथ मृत पड़ी थी। इस बाबत प्राथमिकी दर्ज करते हुए रांगा थाना प्रभारी अमन कुमार सिंह के नेतृत्व में में टीम का गठन किया गया था। एसपी ने बताया कि पुलिस ने अनुसंधान में पाया कि मृतका की बहु का पड़ोस के ही असराफूल अंसारी से अवैध संबंध था। सास हमेशा इसका विरोध करती थी। वारदात की रात भी अंधेरे में वो बहू से मिलने पहुंचा था। इसका मजलूम बीवी ने फिर विरोध किया। इसके बाद दोनों ने मिलकर महिला की लोहे की रॉड से मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी असरफुल अंसारी व मृतका की बहु को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर खून से सने लोहे की रॉड को भी बरामद कर लिया है।
Author: Shahid Alam
Editor