लोहरदगा डेस्क : जिले के उपायुक्त डॉक्टर वाघमारे प्रसाद कृष्ण के बॉडीगार्ड मरियानुष किंडो की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। घटना सोमवार की सुबह में सदर थाना क्षेत्र के पावर गंज चौक के पास घटित हुई। मृतक बॉडीगार्ड मरियानुष किंडो गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र के पुन्टों तिलसरी गांव के निवासी थे। वर्तमान में वह लोहरदगा शहर के मधुबन आनंदपुर मिशन कंपाउंड में अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ रह रहे थे।
स्कूल बस ने मारा धक्का
घटना के के संबंध में मेरी जानकारी के अनुसार डीसी के बॉडीगार्ड मरियानुष किंडो सोमवार की सुबह बाइक से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान पावरगंज चौक के पास स्कूल बस ने उन्हें धक्का मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल उन्हें सदर अस्पताल, लोहरदगा पहुंचाया। अस्पताल में चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने करवाई करते हुए दुर्घटना में संलिप्त स्कूल बस को कब्जे में ले लिया है। वहीं बस चालक मौके से फरार होने में कामयाब रहा है। पुलिस घटना के बाद आगे कार्रवाई में जुटी है। इधर बॉडीगार्ड की मौत की सूचना मिलने पर जिले के उपायुक्त डॉक्टर वाघमारे प्रसाद कृष्ण, एसडीओ सहित जिला के कई पदाधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
Author: Shahid Alam
Editor