आज़ाद दर्पण न्यूज : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कल यानी 31 अक्टूबर को प्रमंडल स्तरीय रोजगार मेले में शिरकत करने पलामू आ रहे हैं। पलामू जिले में पांच हजार से अधिक युवाओं को जॉब का नियुक्ति पत्र दिया जाएगा, युवाओं को सीएम हेमंत सोरेन नियुक्ति पत्र सौंपेंगे, पुलिस लाइन में आयोजित समारोह में सीएम हेमंत सोरेन युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। मुख्यमंत्री के दौरे के लेकर पलामू प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है । मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का आयोजन पलामू पुलिस स्टेडियम में होगा , मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार की सुबह 11:20 बजे दुमका हवाई अड्डा से पलामू के लिए उड़ान भरेंगे और 12:50 बजे चियांकि के हवाई अड्डा पर उतरेंगे । इसके बाद सड़क मार्ग के माध्यम से 1:10 बजे सीएम पुलिस स्टेडियम पहुंचेंगे और करीब दो घंटे तक कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे ।
कार्यक्रम में कई मंत्री भी कार्यक्रम में होंगे शामिल
कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री वापस रांची के लिए रवाना हो जाएंगे , इस दौरान झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम , मंत्री मिथिलेश ठाकुर , मंत्री जोबा मांझी , मंत्री सत्यानंद भोक्ता और मंत्री बादल पत्रलेख भी मौजूद रहेंगे , मंगलवार को प्रमंडल स्तरीय रोजगार मेला सह नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया है । इस समारोह में सारथी योजना के तहत प्रशिक्षण लेने वाले युवाओं और आईटीआई से प्रशिक्षण लेने वालों युवाओं को विभिन्न कंपनियों में रोजगार दिया जाएगा ।
मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा के किए गए है पुख्ता इंतजाम
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पलामू दौरे को लेकर पलामू में बड़ी संख्या में पुलिस जवानों को तैनात किया गया है, मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर 3000 से अधिक जवानों की तैनाती की गई है , दर्जनों डीएसपी और इंस्पेक्टर समेत 100 से अधिक सब इंस्पेक्टर की सुरक्षा के लिए तैनाती की गई है ।