Home » राज्य » बिहार » गोलियों की आवाज से दहला पटना से सटा इलाका, बालू घाट पर वर्चस्व को लेकर दो गुटों में सैकड़ों राउन्ड फायरिंग

गोलियों की आवाज से दहला पटना से सटा इलाका, बालू घाट पर वर्चस्व को लेकर दो गुटों में सैकड़ों राउन्ड फायरिंग

पटना डेस्क : बिहार में बालू घाटों के वर्चस्व को लेकर विभिन्न गुटों का संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर पटना से सटा बिहटा थाना क्षेत्र गोलियां की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। बालू घाट पर वर्चस्व को लेकर हुई इस हुए इस संघर्ष में सैंकड़ों राउन्ड फायरिंग की बात सामने आ रही है। वहीं आधा दर्जन पोकलेन मशीन को आग के हवाले कर दिया गया है। लोगों की सूचना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

कुछ ही मिनटों में हुई 200 से भी अधिक राउन्ड फायरिंग 

पटना-भोजपुर जिला के सीमावर्ती इलाके में बिहटा थाना क्षेत्र के पथलौटिया सोन नदी घाट सोमवार की रात में गोलियां की आवाज से दाहाल गया। यहां पथलौटिया सोन नदी घाट पर वर्चस्व को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प हुई। बताया जा रहा है कि इस दौरान करीब 200 राउंड गोली चलाई गई। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हावी होते हुए अवैध खनन में लगे करीब आधा दर्जन पोकलेन मशीनों को आग के हवाले कर दिया। सूत्रों के अनुसार बालू माफिया मनोहर राय द्वारा पथलौटिया सोन नदी घाट पर अवैध खनन किया जा रहा था। इस बात की खबर विरोधी गुट अनीस राय के गुर्गों को लगी। दूसरे गुट के गुर्गों ने मौके पर पहुंचेकर कुछ ही मिनट में 200 राउन्ड से ज्यादा फायरिंग कर दी और वहां खनन में लगे आधा दर्जन पोकलेन मशीनों को आगे वाले कर दिया।

गोलीबारी ही की घटना को लेकर जेल में है अनीस राय

उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व बालू घाट पर वर्चस्व को लेकर बालू माफिया अनीस राय के द्वारा फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था। इस घटना में एक किसान की मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में बालू माफिया अनीस राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

क्या कहना है पुलिस का 

इस संबंध में दानापुर के प्रभारी एसपी अभिजीत कुमार सिंह ने कहा कि घटना की सूचना प्राप्त हुई है। स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना की छानबीन शुरू कर दी है। जांच के उपरांत ही कुछ कहा जा सकेगा।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!