गौरी शंकर सिंह, छत्तरपुर : थाना क्षेत्र अंतर्गत रुदवा गांव के पास एनएच-98 पर एक तेज रफ़्तार स्कॉर्पियो ने विपरीत दिशा से आ रहे बाइक को टक्कर मार दिया। दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान नावा बाजार थाना क्षेत्र के इटको निवासी अहमद रजा (18 वर्ष) के रूप में हुई है। वहीं घायलों में रूमान अंसारी (18 वर्ष) व सलाहु अंसारी (23 वर्ष) शामिल हैं। घटना सोमवार शाम करीब 6:00 बजे की है।
काम कर के घर लौट रहे थे, तभी हुआ हादसा
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार छत्तरपुर से तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर काम करके घर लौट रहे थे। इसी दौरान स्कार्पियो ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने घायलों ओ इलाज के लिया अस्पताल पहुंचाया। उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए एमएमसीएच, मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया। परंतु एमएमसीएच में इलाज के दौरान अहमद रजा की मौत हो गई। वही अतिगंभीर रूप से घायल रुमान अंसारी को एमएमसीएच से रिम्स, रांची रेफर किया गया है। हादसा के बाद स्कार्पियो पर सवार लोग वाहन छोड़ कर फरार हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनो वाहनों को जब्त कर थाना ले आई है।
Author: Shahid Alam
Editor