गौरी शंकर सिंह, छत्तरपुर : नगर पंचायत अंतर्गत मंदेया नदी स्थित छठ घाट पर छठ पूजा की तैयारी को लेकर सोमवार को स्टार क्लब के सदस्यों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता अजीत कुमार ने की। बैठक में छठ पूजा की तैयारी से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। इस दौरान स्टार क्लब छठ पूजा समिति का पुनर्गठन किया गया। सर्वसम्मति से दीपक कुमार को अध्यक्ष, विवेक कुमार को सचिव, आलोक कुमार को कोषाध्यक्ष, पवन कुमार, क्रांति मेहता, अजीत कुमार, मोनू गुप्ता व पवन गुप्ता को व्यवस्थापक चुना गया। वहीं रितेश चंद्रा, अमित चंद्रा, डोमन प्रजापति, मोहन चंद्रा व विनोद पासवान संरक्षक बनाए गए हैं। सदस्य के रूप में प्रिंस गोस्वामी, राहुल रॉय, आनंद, बिट्टू, नीरज, राहुल आदि शामिल हैं। स्टार क्लब छठ पूजा समिति के अध्यक्ष दीपक ने बताया कि छठवर्तियों के सुविधा के लिए समिति द्वारा मुख्य रूप से नदी की सफाई, छठ घाट पर प्रकाश व सजावट की व्यवस्था, छठ घाट जाने वाली सड़क की सफाई, नदी के बीच धारा में भगवान भास्कर की प्रतिमा की स्थापना और वर्तियो के लिए छठ घाट पर पूजन सामग्री व चाय की व्यवस्था की जाएगी।

Author: Shahid Alam
Editor