राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : दीपावली व छठ महापर्व को लेकर हरिहरगंज नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी कामेश्वर बेदिया के निर्देशानुसार शहरी क्षेत्र में मंगलवार से विशेष साफ-सफाई अभियान शुरू किया गया। इस दौरान मुख्य सड़क किनारे उगी घास, अररूआ खुर्द कालेज मोड़ के समीप नाली सहित कई जगहों पर कचरे की सफाई की गई। मौके पर सामुदायिक संगठनकर्ता विचित्रा कुमारी ने बताया कि कार्यपालक पदाधिकारी के निर्देश पर शहरी क्षेत्र में सफाई का कार्य अभियान मोड में कराया जा रहा है और लगातार जारी रहेगा। बताते चलें कि हरिहरगंज नवगठित नगर पंचायत के नये कार्यपालक पदाधिकारी कामेश्वर बेदिया सीमित संसाधनों के बावजूद शहरी क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं के निराकरण को लेकर हमेशा सजग दिख रहे हैं ।
Author: Shahid Alam
Editor