रामगढ़ डेस्क :मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 के तहत मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी रविंद्र कुमार गुप्ता के द्वारा सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 के तहत किये जाने वाले कार्यों एवं विभिन्न महत्वपूर्ण तिथियों की विस्तृत जानकारी दी गई।
उन्होंने बताया कि मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 के तहत 27 अक्टूबर 2023 को ड्राफ्ट इलेक्टरल रोल का पब्लिकेशन किया जा चुका है। वहीं नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने, मृत अथवा स्थानांतरित मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटाने, त्रुटि निराकरण आदि हेतु 27 अक्टूबर 2023 से 9 दिसंबर 2023 तक अभियान चलाया जाएगा। साथ ही उन्होंने सभी को अभियान के तहत स्पेशल कैंपेन तिथियों की जानकारी देते हुए बताया कि 28 नवंबर 2023 को पीवीटीजी समूह के लोगों, 29 नवंबर 2023 को होम पीपल, 30 नवंबर एवं 1 दिसंबर 2023 को 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग एवं दिव्यांगजनों के निबंधन एवं मतदाता सूची में मार्किंग हेतु 2 दिसंबर 2023 को ट्रांसजेंडर, सेक्स वर्कर, वूमेन इन डिफिकल्ट सरकमस्टेंसस के निबंधन हेतु एवं 3 दिसंबर 2023 को इंटरनेशनल डे ऑफ पर्सन विद डिसेबिलिटीज के अवसर पर दिव्यांग जनों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु विशेष अभियान मतदान केंद्रों सहित विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित किया जाएगा।
बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रामगढ़ श्री चंदन कुमार ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त प्रशिक्षण कार्यक्रम 2024 को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने, विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत राजनीतिक दलों के बूथ लेवल अभिकर्ताओं व कार्यकर्ताओं के माध्यम से कोई भी मतदाता छुटे ना लक्ष्य के साथ सभी योग्य मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने, मृत अथवा वर्तमान में लंबे समय से क्षेत्र में निवास नहीं कर रहे मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटाने आदि का कार्य करने की अपील की।
बैठक के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान 9 दिसंबर 2023 तक हाउस टू रोल बुक के तहत किए जाने वाले कार्यों यथा मृत मतदाताओं, स्थानांतरित मतदाताओं एवं नए मतदाताओं का नाम हाउस टू रोल बुक में संधारित किए जाने के संबंध में भी विस्तृत जानकारी दी गई।
Author: Shahid Alam
Editor