आज़ाद दर्पण न्यूज़ : बिहार में लालू-राबड़ी परिवार को शादी समारोह में गाली (पारंपरिक गीत) सुनाकर वायरल हुई भोजपुरी सिंगर बहनों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इन लोगों के ऊपर पुलिस से उलझने और मारपीट के आरोप में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसके बाद लोकगीत गायक बहन हेमा पांडेय, करीना पांडेय और सविता पांडेय की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही है।
विवाद सुलझाने गई पुलिस पर हमला करने का आरोप
लोकगायिका बहनों पर भोजपुर जिले के धोबहां ओपी क्षेत्र के अगरसंडा गांव में वांछित आरोपितों की गिरफ्तारी एवं विवाद सुलझाने गई पुलिस टीम पर अचानक हमला करने का आरोप है। इसके बाद इस मामले में महिला दारोगा पूजा कुमारी ने संबंधित थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाई है। इसमें भोजपुरी की लोक गायिका हेमा पांडेय, करीना पांडेय, सविता पांडेय, मनीषा पांडेय, आकाश पांडेय एवं कंचन पांडेय समेत 14 लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है। इसके बाद इन लोगों की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है।
पुलिस ने दो लोगो को किया गिरफ्तार
थाना प्रभारी के तरफ दर्ज नामजद प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने भोजपुरी सिंगर बहनों के परिवार के दो आरोपितों सुशील पांडेय एवं गोविंद पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है। इनके ऊपर षड्यंत्र के तहत पुलिस पर हमला करने एवं सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। गिरफ्तार हुए दोनों आरोपी भोजपुरी लोक गायक के भाई बताए जा रहे हैं।
क्या है पूरा मामला समझिए
मालूम हो कि, 17 अक्टूबर को धोबहां ओपी के अगरसंडा गांव मेें भूमि विवाद को लेकर दो गुटों के बीच मारपीट हुई थी। इसमें दोनों पक्षों के लोगों को चोटें आई थीं। इसे लेकर एक पक्ष से आकाश पांडेय ने गांव के गोपाल पांडेय, जितेन्द्र पांडेय, अनिल पांडेय एवं अंकित समेत 10 के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। वहीं, दूसरे पक्ष से रवि नारायण पांडेय ने प्राथमिकी दर्ज करवाई थी, जिसमें सुशील पांडेय, आकाश पांडेय एवं जगदीश पांडेय समेत 14 को आरोपित किया गया था।