हजारीबाग डेस्क : जिले के चरही थाना क्षेत्र में बड़ा रेल हादसा हुआ है। चरही थाना क्षेत्र के सरबाहा टोला दलदलीया के पास ट्रेन की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में महिला व एक पुरुष शामिल है। मृतकों की पहचान रमेश गंझु (30 वर्ष) झनिया देवी (50 वर्ष) व द्रौपदी देवी (50 वर्ष) के रूप में हुई है। ट्रेन हादसे में एक पुरुष व पांच अन्य महिलाएं गंभीर रूप से घायल हुई हैं। घायलों में सुनीता देवी, सावित्री देवी, करण कुमार, लालो देवी, अंजू देवी व सुबसो देवी का नाम शामिल है। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और रेलवे पदाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली तथा घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेजा गया है।
कैसे हुआ हादसा
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार हजारीबाग के चरही थाना क्षेत्र सरबाहा गांव निवासी सात महिलाएं व दो पुरुष मंगलवार की सुबह 6:15 बजे ट्रैक्टर पर सवार होकर मिट्टी लाने दाहुदाग गांव जा रहे थे। इसी दौरान दलदलीया गांव के पास 23 नंबर रेलवे पटरी करने के दौरान पैसेंजर ट्रेन कोडरमा एक्सप्रेस स्पेशल (03372) ने ट्रैक्टर को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में एक महिला व एक पुरुष की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि एक महिला की मौत हजारीबाग अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई।
ग्रामीणों ने किया मुआवजा व नौकरी की मांग
पैसेंजर ट्रेन कोडरमा एक्सप्रेस स्पेशल (03372) की चपेट में आने से जिन तीन लोगों की मौत हो गई, उनके परिजनों ने रेलवे प्रबंधन से आश्रितों के लिए मुआवजा व नौकरी की मांग की है। ग्रामीणों ने कहा कि रेलवे प्रबंधन की लापरवाही के कारण घटना हुई है। यदि दलदलीया गांव के पास 23 नंबर पटरी के पास रेलवे फाटक होता तो इस तरह घटना नहीं घटती। ग्रामीणों ने बताया कि 23 नंबर रेलवे पटरी से दाहुदाग, गोबरदाहा, जोराकाठ, सेहदा, चपरी तथा बेलोदर गांव के करीब पंद्रह सौ आबादी का आवागमन होता है। ग्रामीणों ने यहां पर रेलवे फाटक लगाने की मांग पहले भी प्रबंधन से किया था। लेकिन रेलवे प्रबंधन द्वारा इस पर कोई पहल नहीं की गई थी।
Author: Shahid Alam
Editor