नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : नगर परिषद अंतर्गत वार्ड-11 के अल्पसंख्यक बहुल डिहरिया के सौ से अधिक कार्डधारियों ने अंचल पदाधिकारी विक्रम आनंद को आवेदन देकर पीडीएस डीलर आस्था सिन्हा द्वारा खाद्यान वितरण में लगातार बरती जा रही मनमानी से निजात दिलाने की गुहार लगाई है। इस बाबत कर्दाधारियों खासकर महिलाओं ने पिछले तीन माह में अगस्त व सितंबर में पांच के जगह तीन किलो प्रति यूनिट और वर्तमान अक्टूबर माह में सभी कार्डधारियों को प्रति यूनिट आधा केजी कम चावल-गेहूं वितरण करने का आरोप डीलर पर लगाया है। कार्डधारियों ने आरोप लगाया कि कां राशन वितरण के बारे में पूछने पर डीलर व उसके पति द्वारा उन्हें फटकार दिया जाता है। वहीं प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मो अशफाक अहमद ने बताया कि लगातार चेतावनी के बावजूद डिहरिया की पीडीएस डीलर आस्था सिंहा के कार्यप्रणाली और रवैए में सुधार नहीं हो रहा है। अग्रेतर कारवाई के लिए वरीय पदाधिकारी को रिपोर्ट किया जा रहा है। इधर सामाजिक कार्यकर्त्ता पेंटर जिलानी की कार्डधारियों की डीलर को निलंबित करने की मांग पर त्वरित कदम उठाने का आग्रह किया है। वहीं सीओ विक्रम आनंद कार्डधारियों से मिलकर शीघ्र कारवाई का आश्वासन दिया है।
Author: Shahid Alam
Editor