आज़ाद दर्पण डेस्क :झारखंड की कोयला नगरी इन दिनों अपराधियों के तांडव से परेशान है, आये दिन अपराधी व्यवसायियों और आम लोगो को धमकाते रहते है गोली चालन की घटना करने में भी अपराधी डरते नही है। इसी क्रम में धनबाद के बैंक मोड़ पर 28 अक्तूबर की शाम अपराधियों ने कार पार्ट्स के व्यवसायी दीपक अग्रवाल को गोली मार दी थी , जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये थे । घटना को लेकर जिले के व्यवसायी बेहद आक्रोशित हैं । व्यवसायियों ने जिले में बढ़ते अपराध के विरोध में धनबाद जिला चेंबर के बैनर तले एक नवंबर से अनिश्चितकाल धनबाद बंद का आह्वान किया है । इससे पहले 29 अक्तूबर को व्यवसायियों ने महाधरना दिया था , जिसमें सभी जनप्रतिनिधियों सहित चेंबर के पदाधिकारियों ने भी शिरकत की थी । व्यवसायियों के इस आंदोलन को अन्य संगठनों ने भी समर्थन दिया है। बंद के पहले दिन जिले सभी दवा दुकानें बंद रहेंगी , वहीं चिकित्सक भी इलाज नहीं करेंगे हालांकि , इमरजेंसी की सुविधा जारी रहेगी।
विदेश में रह रहे कुख्यात फरार अपराधी प्रिंस खान के गुर्गे लगातार धनबाद के लोगों के खिलाफ रंगदारी वसूली का दबाव बना रहे है, छोटे से लेकर बड़े कारोबारियों के अलावा चिकित्सा सेवा से जुड़े लोगों को भी रंगदारी के लिए फोन आ रहे हैं। और रंगदारी नही देने पर गोली मार दिया जा रहा है। समय समय अपराधी प्रिंस खान खुद का विडीओ मैसेज जारी कर के भी आम जन के साथ व्यवसाययों में दहसत फैलाते रहा है।
आजाद दर्पण न्यूज़ को खबर या सूचना देने के लिए कॉल या व्हाट्सएप करे : 9939384517