Home » झारखंड » लोहरदगा » सड़क किनारे मिला नाबालिग छात्रा का शव, प्रेम-प्रसंग में हत्या की आशंका

सड़क किनारे मिला नाबालिग छात्रा का शव, प्रेम-प्रसंग में हत्या की आशंका

लोहरदगा डेस्क : जिले में एक नाबालिग छात्रा का शव सड़क के किनारे पड़ा हुआ मिलने से सनसनी मच गई। जिले के बड़गू थाना क्षेत्र के निरहु करंज मोड़ के पास राजकीय उत्क्रमित उर्दू उच्च विद्यालय की 14 वर्षीय छात्रा का नाबालिग छात्रा का शव बरामद हुआ है। शव को ग्रामीणों ने देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

क्या है पूरा मामला

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बड़गू थाना क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग छात्रा मंगलवार को विद्यालय जाने की बात कहकर घर से निकली थी। लेकिन दोपहर में मध्याह्न भोजन के बाद वह कहीं नहीं दिखी। इसी बीच स्कूल की छुट्टी के बाद उसकी बहन नाबालिग छात्रा की कॉपी-किताब को लेकर घर लौटी। बेटी के घर नहीं लौटने के बाद परेशान परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी। लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला। इधर बुधवार की सुबह राहगीरों से निरहू करंज मोड़ के समीप एक लड़की का शव देखा और घटना की सूचना पुलिस को दी। बाद में उसकी पहचान उसी नाबालिग छात्रा के रूप में हुई। पुलिस शव के पास से एक मोबाईल भी बरामद किया है।

क्या कहना है स्कूल के शिक्षक का

नाबालिग छात्रा के स्कूल की क्लास टीचर ने बताया कि बच्ची मंगलवार को विद्यालय नहीं आई थी। अटेंडेंस रजिस्टर में उसकी उपस्थिति दर्ज नहीं है। क्लास टीचर ने बताया कि मंगलवार को बच्चों की परीक्षा भी ली गई थी। वह उसमें भी उपस्थित नहीं हुई थी।

क्या कहना है थाना प्रभारी का

घटना के संबंध में थाना प्रभारी पंकज कुमार शर्मा ने बताया कि प्रेम-प्रसंग में हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। मामले की फिलहाल गहनता से जांच की जा रही है। जांच के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकेगा।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

error: Content is protected !!