रांची डेस्क : हेमन्त सोरेन सरकार को बुधवार को तगड़ा झटका लगा है सरकार को समर्थन देने की सहयोगी पार्टी एनसीपी ने सरकार से समर्थन वापस ले लिया है। इस संबंध में एनसीपी के एक मात्र विधायक कमलेश सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर समर्थन वापसी की जानकारी दी।
आकांक्षाओं पर खरा नहीं उतरी हेमंत सरकार : कमलेश सिंह
इस संबंध में प्रेस कांफ्रेंस कर पलामू के हुसैनाबाद से एनसीपी के विधायक कमलेश सिंह ने कहा कि हेमन्त सरकार जनता की आकांक्षाओं पर खरा नहीं उतरी है। यही कारण है कि हमने अपना समर्थन सरकार से वापस ले लिया। उन्होंने कहा कि हमारा इलाका नक्सल प्रभावित हैं। इस कारण हमारे क्षेत्र में काफी परेशानी और कठिनाई होती है।हमने हुसैनाबाद को जिला बनाने की मांग की थी। मुख्यमंत्री को इस संबंध में पत्र भी लिखा था। लेकिन हमारी मांग को नहीं सुना गया और हमारी मांग पूरी नहीं की गई। विधायक कमलेश सिंह ने कहा कि अजित पवार के कहने पर हमने सरकार को समय दिया था। हमें उम्मीद थी कि सरकार हमारा काम करेगी। लेकिन सरकार द्वारा किसी तरह की पहल नहीं किए जाने के कारण हम लाचार होकर यूपीए से समर्थन वापस ले रहे हैं और राज्यपाल को इस संबंध में हम अपना पत्र भेज रहे हैं। विधायक कमलेश ने कहा है कि हमने सरकार के समक्ष बालू घाट को लेकर भी बात उठाई थी। लेकिन उस पर भी कोई पहल नहीं की गई। अभी वर्तमान में पूरे राज्य में जेएमएम की स्थिति अच्छी नहीं है। ऐसे में जेएमएम को आने वाले चुनाव में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
Author: Shahid Alam
Editor