Home » झारखंड » गढ़वा » गढ़वा : जमीन पर कब्जा दिलाने गई पुलिस के साथ ग्रामीणों की झड़प, तीन पुलिस के जवान समेत चार घायल

गढ़वा : जमीन पर कब्जा दिलाने गई पुलिस के साथ ग्रामीणों की झड़प, तीन पुलिस के जवान समेत चार घायल

गढ़वा डेस्क : जिले में जमीन पर कब्जा दिलाने गए प्रशासन और दूसरे पक्ष के लोगों को के बीच जमीन की नापी के दौरान हिंसक झड़प की घटना सामने आ रही है। इस घटना में तीन पुलिस के जवान समेत चार लोग घायल हुए हैं। घटना गढ़वा जिले के रमना अंचल के बहियार खुर्द गांव की है । प्रशासन न्यायालय के आदेश के बाद एक पक्ष को जमीन का कब्जा दिलाने गयी थी।

क्या है पूरा मामला

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बहियार खुर्द निवासी प्रेमनाथ उरांव व हरिहर उरांव के बीच करीब 20 एकड़ की भूमि को लेकर न्यायालय में विवाद चल रहा था। न्यायालय का फैसला प्रेमनाथ उरांव के पक्ष में आया था। न्यायालय के फैसले के बाद पुलिस प्रशासन उसे जमीन पर दखल दिलाने के लिए गांव में पहुंची थी।  इसी बीच दूसरा पक्ष जमीन पर दखल नहीं होने देने को लेकर अड़ गया। दूसरे पक्ष के हरिहर उरांव का कहना था कि मामला अभी भी न्यायालय में है। इस बात को लेकर प्रशासन व दूसरे पक्ष के लोगों के बीच बहस होने लगी। देखते ही देखते बहियार मोड़ रणभूमि में बदल गया। हालांकि एक पक्ष के आक्रोश को देखते हुए प्रशासन को पीछे हटना पड़ा। बताया जा रहा है कि पुलिस प्रशासन द्वारा भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर दो राउन्ड फायरिंग भी की गयी है। हालांकि पुलिस ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है। इस घटना में तीन जवान व दूसरे पक्ष का एक व्यक्ति घायल हुए हैं। घटना में पुलिस निरीक्षक रत्न कुमार सिंह भी घायल हुए। फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर कैंप किये हुए है तथा मामले की पूरी पड़ताल कर रही है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!