राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : उत्पाद अधीक्षक पलामू के निर्देश पर अवैद्य शराब बिक्री के खिलाफ उत्पाद निरीक्षक संजय कुमार ने हरिहरगंज थाना क्षेत्र के अंबा, वैद्य बिगहा, पासी टोला अररुआ खुर्द, एवं पाठक बिगहा में छापेमारी अभियान चलाया। उत्पाद निरीक्षक संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बुधवार को बताया कि छापेमारी के दौरान तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही दो व्यक्ति भागने में सफल रहे। वहीं छापेमारी के दौरान करीब 107 लीटर महुआ से निर्मित शराब तथा 225 किलो जावा महुआ को जब्त किया गया है। गिरफ्तार एवं फरार अभियुक्त के खिलाफ उत्पाद अधिनियम कि सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान अवैध शराब कारोबारी में हड़कंप मच गया। इस अभियान में सहायक अवर निरीक्षक अनूप प्रकाश के अलावे उत्पाद विभाग के कई कर्मी शामिल थे।

Author: Shahid Alam
Editor