गौरी शंकर सिंह, छत्तरपुर : सदगुरु उत्तराधिकारी पूज्य संत प्रवर श्री विज्ञान देव जी महाराज की पावन जन्म जयंती के शुभ अवसर पर ब्रह्म विद्या विहंगम योग संत समाज के द्वारा छतरपुर के जपला रोड स्थित वीणा लॉज के समीप डॉक्टर सत्यनारायण प्रसाद के सत्यम क्लिनिक में आयोजन किया गया। शिविर में गुरु भाई और बहनों के द्वारा 32 यूनिट रक्तदान किया गया। इस अवसर पर डॉ रामरेश यादव ने कहा की रक्तदान करना महादान करने के बराबर है। आर्थिक रूप से मदद कोई भी कर देता है पर रक्त की जरूरत पड़ने पर अपने भी नहीं देते। इसलिए हर व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान कर मानवता की रक्षा करने की महान कार्य में हर एक व्यक्ति को आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि विहंगम योग संस्था के द्वारा निरंतर रक्तदान शिविर लगा कर गुरु भाई बहनों के द्वारा रक्तदान दिया जाता रहा है। इस अवसर पर डॉ सत्यनारायण प्रसाद, भरत साव, कुबेर गुप्ता, अजय कुमार यादव, लवकुश कुमार यादव, महेश यादव, मिथिलेश सिंह, कुमुदनारायण सिंह, राजकुमार सिंह, कुंदन कुमार प्रजापति, कृष्णा यादव, उपेंद्र कुमार सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।
Author: Shahid Alam
Editor