Home » राज्य » राजस्थान » 15 लाख रिश्वत लेते ईडी का अधिकारी गिरफ्तार, प्रवर्त्तन अधिकारी पर मनी लॉन्ड्रिंग का भी आरोप

15 लाख रिश्वत लेते ईडी का अधिकारी गिरफ्तार, प्रवर्त्तन अधिकारी पर मनी लॉन्ड्रिंग का भी आरोप

जयपुर डेस्क : कथित मनी लॉन्ड्रिंग के खिलाफ़ ईडी राजस्थान में लगातार कार्रवाई कर रही है। लेकिन अब ईडी खुद सवालों में घिर गई है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने ईडी के एक अधिकारी को 15 लाख रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है। एसीबी ने गिरफ्तार प्रवर्तन अधिकारी पर मनी लॉन्ड्रिंग का भी आरोप लगाया है। एसीबी ने रिश्वत लेने व मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में प्रवर्तन अधिकारी नवल किशोर मीणा व उसके सहयोगी बाबू लाल मीणा को खैरथल तिजारा जिला के मुंडावर में गिरफ्तार किया है।

इम्फाल में दर्ज चिटफंड मामले को निपटाने का था प्लान 

इस संबंध में एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी ने प्रेस को बताया के ईडी के अरेस्ट अधिकारी इंफाल में दर्ज एक चिटफंड मामले को रिश्वत लेकर निपटाना चाहते थे। दर्ज मामले में चिटफंड के आरोपी कारोबारी को गिरफ्तारी से बचाने, प्रॉपर्टी को अटैच होने से बचाने और मामला को समाप्त करने की डील की गई थी। इसके बदले में प्रवर्तन अधिकारी नवल किशोर मीणा ने आरोपी कारोबारी से 17 लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी। इस डील के तहत आरोपी कारोबारी से प्रवर्तन अधिकारी को 15 लाख रुपये ले रहा था। इसी दौरान एसीबी ने रेड कर उसे गिरफ्तार किया है।

पहले आय से अधिक संपत्ति के मामले में बनाया दबाव

एसीबी ने ईडी के अधिकारी नवल किशोर मीणा की गिरफ्तारी के लिए अच्छी खासी मेहनत की। ईडी के अधिकारी को पहले एसीबी ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में घेरे में लेकर दबाव बनाया और कागजात के आधार पर उसके कई ठिकानों पर छापेमारी की। इसके बाद उसे रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इधर ईडी ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटसारा के ठिकानों पर रेड किया था। लेकिन अब ईडी के अधिकारी के रिश्वत लेते व मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ़्तारी से कहानी में नया ट्विस्ट आ गया है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!