Home » झारखंड » पलामू » पलामू : 03 नवंबर को प्रकाशित होगी 10 बालू घाटों की निविदा, घाटों के संचालन के लिए नियमानुसार होगा एमडीओ का चयन

पलामू : 03 नवंबर को प्रकाशित होगी 10 बालू घाटों की निविदा, घाटों के संचालन के लिए नियमानुसार होगा एमडीओ का चयन

प्रतीकात्मक फ़ोटो

पलामू डेस्क : जिले के उपायुक्त शशि रंजन के निर्देश के मद्देनजर मेसर्स झारखंड राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड के द्वारा झारखंड राज्य अंतर्गत बालूघाटों के संचालन के लिए जिलास्तरीय निविदा समिति की बैठक अपर समाहर्ता सुरजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार के द्वारा झारखंड राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड द्वारा कैटेगरी-(2) ए और बी के बालूघाटों के एमडीओ चयन हेतू भेजी गयी सूची को प्रस्तूत किया गया एवं 10 बालूघाटों के निविदा प्रकाशन को लेकर चर्चा की गयी। जिसके उपरांत जिलास्तरीय चयन समिति के द्वारा 3 नवंबर को एमडीओ चयन हेतू बेबवाइट में ई-निविदा प्रकाशन का निर्णय लिया गया एवं निविदा को सरकार द्वारा बनाए गय नियमों के तहत ही प्रकाशित करवाने पर सहमति बनी। बैठक में पथ निर्माण के कार्यपालक अभियंता व लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता मौजूद थे।

एमडीओ चयन को लेकर इन बालूाघाटों की प्रकाशित की जाएगी ई-निविदा

1. मौजा-दंगवार, कैटेगरी-बी, रकबा- 38.43 हेक्टेयर, अंचल- हुसैनाबाद,  नदी-सोन

(2) मौजा-परता, कैटेगरी-बी, रकबा-30.45,  हेक्टेयर, अंचल-हैदरनगर, नदी-सोन

(3) मौजा-कबरा कला, कैटेगरी-बी, रकबा-10.52 हेक्टेयर, अंचल- हैदरनगर, मोहम्मदगंज नदी-सोन

(4) मौजा-लालगडा, कैटेगरी-बी, रकबा-26.27 हेक्टेयर, अंचल-विश्रामपुर, नदी-उतरी कोयल

(5) मौजा-जेैतूखांड़, कैटेगरी-बी, रकबा-18.21 हेक्टेयर, अंचल-पाटन, मेदिनीनगर, नीलाबंर-पितांबरपुर, नदी-
अमानत

(6) मौजा-कांके खुर्द, कैटैगरी-ए, रकबा-4.08 हेक्टेयर, अंचल-पाटन, नदी-अमानत

(7) मौजा-मिसिर पतरा, कैटगरी-बी, रकबा-29.64 हेक्टेयर, अंचल-लेस्लीगंज, तरहसी, नदी-अमानत

(8) मौजा-गुरतूरी, कुम्हराडीह, कैटगरी-बी, रकबा-16.89 हेक्टेयर, अंचल-तरहसी, नदी-अमानत

(9) मौजा-वृतीया डंडार, कुम्हराडीह, कैटेगरी-बी, रकबा-30.29 हेक्टेयर,अंचल-तरहसी, पांकी, नदी-अमानत

(10) मौजा-बरवैया, कैटेगरी-ए, रकबा-4.88 हेक्टेयर, अंचल-तरहसी, पांकी, नदी-अमानत

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!