पलामू डेस्क : जिले की पुलिस ने नक्सलियों को खाने के समान व अन्य आवश्यक चीजें पहुंचने जा रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के हत्थे चढ़े व्यक्ति की पहचान नावा जयपुर थाना क्षेत्र के टुईयां गांव निवासी प्रेमचंद यादव के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से एक हीरो स्पलेन्डर मोटरसाइकिल, एक मोबाईल, चार मोबाईल चार्जर, एक पावर बैंक, 60 कचौड़ी, करीब एक किलो जलेबी, 6 पैकेट गुडडे बिस्कुट और 4 पैकेट सत्तू बरामद किया है।
कैसे पकड़ा गया नक्सलियों का सहयोगी
इस संबंध में एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि नावा बाजार थाना क्षेत्र में एक ग्रामीण से टीएसपीसी के नक्सली नगीना और नेपाली ने ग्रामीण से खाने-पीने का समान व अन्य आवश्यक वस्तुओं को मंगवाया है। गुप्त सूचना के आधार पर नावा बाजार थाना प्रभारी संजय कुमार रजक को कारवाई का निर्देश दिया गया। निर्देश के उपरांत थाना प्रभारी ने अपनी पुलिस टीम के साथ बाजार में गोपनीय रूप से पैनी नजर रखा। इस दौरान उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति होटल से काफी मात्रा में कचौड़ी और जलेबी लेकर मोटरसाइकिल से जल्दीबाजी में दिपौवा गांव होते हुए रोल पहाड़ी की ओर जा रहा है। थाना प्रभारी व पुलिस की टीम ने उसका पीछा किया। पुलिस टीम ने देखा कि वह व्यक्ति रोह पहाड़ी के नीचे मोटरसाइकिल खड़ी करके पैदल पहाड़ी पर चढ़ने लगा। जब पुलिस सामने आई तो उसने पुलिस को देख कर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने खदेड़ कर उसे पकड़ लिया। जब उसके झोले की तलाशी ली गई तो उपरोक्त सभी चीजें मिली। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने पुलिस को बताया कि सभी समान को टीएसपीसी के नगीना व नेपाली ने मंगवाया है। इसी दौरान उस व्यक्ति के मोबाईल पर फोन आया कि जल्दी से सामान लेकर आओ। पूछताछ में उसने बताया कि वह नक्सली नगीना व नेपाली के लिए काम करता है। पुलिस ने थाना में कांड संख्या 54/23 दर्ज करते हुए उसे 17 सीएलए ऐक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस की छापामारी दल में थाना प्रभारी संजय कुमार रजक के साथ-साथ एसआई विजय कुमार रजक, एसआई मुकेश कुमार साव, एएसआई रवींद्र कुमार, आरक्षी देवेन्द्र महतो, चंद्रभूषण दुबे, शंकर उरांव, संतोष राम, रामदास पासवान व अन्य जवान शामिल थे।
Author: Shahid Alam
Editor