Home » झारखंड » पलामू » डेवडर के ग्रामीणों को तीन माह से नहीं मिला राशन, विधायक से मिलकर किया कारवाई की मांग

डेवडर के ग्रामीणों को तीन माह से नहीं मिला राशन, विधायक से मिलकर किया कारवाई की मांग

नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : उटारी रोड प्रखंड अंतर्गत करकट्टा पंचायत के डेवडर ग्राम में संचालित जनवितरण प्रणाली की दुकान की अनुज्ञप्तिधारी उजाला महिला स्वयं सहायता समुह के द्वारा अगस्त से अक्टूबर तक तीन माह से राशन नहीं मिलने तथा प्रखंड के अधिकारियों के द्वारा उनकी मांग अनसुनी करने से परेशानहाल कार्डधारियों ने विधायक चंद्रवंशी से मिलकर अपना दुखड़ा सुनाए। लगभग सौ से अधिक कार्डधारियों ने अंगूठा लगवाकर उनके हक का राशन पर ग्रहण लगानेवाले डीलर की मनमानी की जानकारी देते हुए उनके निवाला छीनने वाले डीलर को हटाने तथा खाद्यान दिलाने की गुहार लगाई। ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी को दिए मांग पत्र में उजाला समुह का लाइसेंस रद्द कराने का जिक्र किया है। विधायक लाभुकों को आश्वस्त किया कि हर हाल में लंबित राशन का वितरण होगा। उन्होंने कहा कि उजाला समूह पर कानूनी कार्रवाई के लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति किस्कू से टेलीफोन पर जानकारी देकर मामले के त्वरित व स्थायी हल निकालने को कहा है। बता दें कि उटारी रोड प्रखंड के डेवडर ग्राम के कार्डधारियों ने इसके पहले अपने पीडीएस डीलर के द्वारा खाद्यान नहीं देने की फरियाद मुखिया से लेकर बीडीओ, एमओ तक करके निराश हो चुकी हैं।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!