नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : थाना क्षेत्र के नावाडीह ओपी अंतर्गत बघमनवा में सार्वजनिक दुर्गा मंडप के समीप अवैध रूप से रखे उमेश केशरी के लोहे के गुमटी में रखे समान को नावाडीह ओपी पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में खाली करा दिया है। वहीं खाली गुमटी को भी उक्त स्थल से शीघ्र हटाने का निर्देश दिया है। गौरतलब है की पूजा समिति के लोगो ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर उक्त लोहे की गुमटी को हटाने का आग्रह किया था। लिखे गए आवेदन के अनुसार उक्त गुमटी के कारण किसी भी सार्वजनिक आयोजन में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता था। बता दें कि इस मसले को लेकर दुर्गापूजा से पहले इस मसले पर पूरा गांव दो गुट में बंट गया था। इस क्रम में थाना पुलिस पहले भी गुमटी हटाने ग्रामीणों के आवेदन के आलोक में सीओ विक्रम आनंद के द्वारा जारी आदेश पर जाकर गुमटी दुकानदार और उनके समर्थक के विरोध पर बैरंग लौट आई थी। बाद में सीओ के द्वारा पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट भेजकर गुरुवार को हटाने की कारवाई की गई। नावाडीह ओपी प्रभारी अजय करकेटा के साथ पुलिस बल और प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट इस अवैध दुकान को मंदिर परिसर से हटाने की कारवाई में शामिल थे।
Author: Shahid Alam
Editor