नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : नगर परिषद अंतर्गत कोयल नदी तट पर विगत 12 वर्ष से सबसे वृहत छठपुूजा आयोजन करते आ रही सामाजिक संस्था रेहला छठ पूजा समिति ने रेहला कस्बावासी धर्मप्रेमियों की बैठक आयोजन कर इस वर्ष अबतक के सर्वाधिक यादगार और व्यापक कोयल नदी घाट पर पूजा आयोजन का निर्णय लिया गया। छठपूजा समिति के संरक्षक नरेंद्र सिंह की अध्यक्षता और डॉ बी. पी. शुक्ल के संचालन में गहन विचार विमर्श कर आसन्न छठपूजा आयोजन को व्रतियों के लिए सुविधापूर्ण और प्रभावी बनाने पर सहमति बनी। गहन विमर्श के उपरांत युवा सामाजिक कार्यकर्त्ता मंगल गुप्ता को इसबार भी लगातार चौथी बार अध्यक्ष पद की जिम्मेवारी सौंपी गई। वहीं पिछले वर्षों की ही छठ पूजा समिति में आंशिक परिवर्तन कर पांच उपाध्यक्ष के रूप में संतोष गुप्ता, जय मां भवानी संघ के अध्यक्ष पंकज गुप्ता, रवि वर्मा, मुन्ना सिंह रेलवे गार्ड, अभिजीत गुप्ता पिंटू दादा मनोनीत किया गया है। वहीं सचिव पद पुनः ज्वाला गुप्ता को सौंपा गया है। जबकि उनके सहयोग के लिए सह सचिव पद पर अंश कुमार सोनी, विकास सिंह को जिम्मा सौंपा गया है। कोषाध्यक्ष टिंकू गुप्ता को सह कोषाध्यक्ष अर्जुन पटवा और रवि कुमार गुप्ता का साथ मिलेगा। संगठन मंत्री पद पर संरक्षक अशोक तिवारी के साथ सह संगठन मंत्री सुमित कुमार को जोड़ा गया है। इधर पुराने कार्यकारिणी अध्यक्ष रहे ददई ठाकुर के साथ तालमेल और सामंजस्य के लिए अल्पेश गुप्ता, हरिनगर के विक्की कुमार, मुकुल कुमार सिंह और आलोक सिंह का साथ मिलेगा। मीडिया प्रभारी पूर्ववत नरेंद्र सिंह को सहयोगी के रूप में सह मीडिया प्रभारी अंशु गुप्ता, विवेक सिंह को सहयोग के लिए जोड़ा गया है। अध्यक्ष और सचिव कार्यकारिणी अध्यक्ष के साथ 50 युवा ब्रिगेड को सक्रिय कार्यकारिणी सदस्य मंडली का गठन शीघ्र करेंगें। इधर शुक्रवार प्रातः अध्यक्ष मंगल गुप्ता, सचिव ज्वाला गुप्ता, संगठन मंत्री अशोक तिवारी, राजेश गुप्ता, संतोष गुप्ता व अन्य पदधारी तथा दर्जन सक्रिय सदस्य गाजेबाजे के साथ रेहला कोयल नदी छ्ठघाट पर पहुंचकर हर-हर गंगे, जय छठी मईया के जयघोष के बीच विधिपूर्वक गंगा पूजन कर छठपुजा कार्य की औपचारिक शुरुआत की। बता दें कि रेहला छ्ठपूजा समिति प्रत्येक वर्ष दो हजार से अधिक छठव्रती की कोयल नदी तट पर सुगम पूजन व्यवस्था करते आ रहा है।
Author: Shahid Alam
Editor