आज़ाद दर्पण डेस्क : छत्तीसगढ़ में चुनावी सीजन के बीच केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने बड़ा दावा किया है, ED ने शुक्रवार 3 नवंबर को दावा किया कि महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रमोटरों ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अब तक 508 करोड़ रुपये दिए हैं।
न्यूज़ एजेंसी PTI (प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया) ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि ED आगे की जांच कर रही है. ईडी ने गुरुवार 2 नवंबर को ही छत्तीसगढ़ में पांच करोड़ 39 लाख रुपये महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में नकद जब्त किए थे,इसमें 15.59 करोड़ रुपये का बैंक बैलेंस भी फ्रीज किया गया।
डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का ने भाजपा पर साधा निशाना
छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि ये सिर्फ आरोप हैं. कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए की सरकार के दौरान भी हमपर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए. इसकी हमें उम्मीद थी. इसके लिए हम तैयार थे. चुनाव हारते हुए भाजपा वाले खुद को देख रहे हैं, ऐसे में ये सब होगा. आरोप लगाकर ये चुनाव को प्रभावित करना चाहते हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ये कहा
ईडी के दावे पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रमन सिंह ने एक न्यूज़ चैनल से खास बातचीत करते हुए कहा कि बघेल ने महादेव ऐप की मदद की है. उन्हें जांच का सामना करना होगा।
ED ने क्या कहा समझिए
ईडी ने बयान में कहा, “असीम दास से पूछताछ , उसके पास से बरामद फोन की फोरेंसिक जांच और शुभम सोनी (महादेव नेटवर्क के उच्च पदस्थ आरोपियों में से एक) के भेजे गए ईमेल की पड़ताल से कई चौंकाने वाले आरोप सामने आए हैं. पता चला है कि महादेव ऐप के प्रमोटर भूपेश बघेल को अतीत में नियमित तौर पर भुगतान करते रहे हैं और अब तक लगभग 508 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है।
ED के दावे पर CM भूपेश बघेल ने क्या कहा ?
इस पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि इससे बड़ा मजाक और क्या हो सकता है. उन्होंने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री के खिलाफ किसी आदमी पर दबाव डालकर बुलवाया गया. किसी की इज्जत उछालना बहुत आसान हो गया है।
सीएम भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया एक्स पर लंबा पोस्ट साझा किया. उन्होंने कहा, “जैसा कि मैंने पहले कहा है कि भारतीय जनता पार्टी ED, IT, DRI और CBI जैसी एजेंसियों के सहारे छत्तीसगढ़ का चुनाव लड़ना चाहती है,चुनाव के ठीक पहले ED ने मेरी छवि धूमिल करने की सबसे कुत्सित प्रयास किया है. यह कांग्रेस की लोकप्रिय सरकार को बदनाम करने का राजनीतिक प्रयास है जो ED के माध्यम से किया जा रहा है. ‘महादेव ऐप’ की कथित जांच के नाम पर ED ने पहले मेरे करीबी लोगों को बदनाम करने के लिए उनके घर छापे डाले और अब एक अनजान से व्यक्ति के बयान को आधार बनाकर मुझ पर 508 करोड़ लेने का आरोप लगा दिया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता भली भांति भाजपा की चाल जानती है भाजपा के बहकावे में यहां की जनता नहीं आएगी और फिर से कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ में बनेगी।