Home » झारखंड » पलामू » सेवाभारती के तत्वाधान में छठ पूजा महासमिति का गठन, सभी छठ पूजा समितियों का सहयोग करेगी महासमिति

सेवाभारती के तत्वाधान में छठ पूजा महासमिति का गठन, सभी छठ पूजा समितियों का सहयोग करेगी महासमिति

नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : नगर परिषद मुख्यालय में नवगठित सामाजिक स्वयंसेवी संस्था सेवाभारती के तत्वाधान में छठपूजा महासमिति का गठन किया गया। यह महासमिति स्थानीय नप मुख्यालय सहित सभी 20 वार्ड में आयोजित करनेवाली छठ पूजा समिति और क्लब को अपेक्षित सहयोग और सुविधा प्रदान करने में हाथ बटायेगा। राजेश कुमार केशरी को इसका अध्यक्ष और जयंत चौहान इसके सचिव पद की जिम्मेवारी सौंपी गई है। वहीं राकेश केशरी, संतोष केशरी, विनोद विश्वकर्मा को उपाध्यक्ष तथा कमलेश प्रसाद गुप्ता व शिव प्रसाद सोनी को कोषाध्यक्ष चुना गया है। जबकि राकेश कुमार उर्फ राजन पांडेय मंत्री पद को सुशोभित करेंगे। मीडिया का प्रभार ब्रजेश दूबे, नरेंद्र सिंह, कौशल किशोर और दीपक पांडेय को संयुक्त रूप से सौंपा गया गया है। इस कमिटी का शीघ्र विस्तार का निर्णय भी लिया गया।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

error: Content is protected !!