Home » झारखंड » पलामू » विहंगम योग संस्थान के तत्वाधान में आयोजित रक्तदान शिविर का प्रमुख ने किया उद्घाटन

विहंगम योग संस्थान के तत्वाधान में आयोजित रक्तदान शिविर का प्रमुख ने किया उद्घाटन

पलामू डेस्क : रक्तदान को लेकर समाज जागरूक हुआ है। लोग इस बारे में फैले भ्रम से बाहर आकर रक्तदान कर रहे हैं। उक्त बातें प्रखंड प्रमुख पंचम प्रसाद ने कही। वे रविवार को पांकी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विहंगम योग संस्थान द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर के दौरान लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। मौके पर उन्होंने कहा कि विहंगम योग व स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयास से लोग आगे बढ़कर ऐसे शिविर में रक्तदान कर के समाज को नई दिशा दे रहे हैं। उन्होंने अन्य लोगों से भी आगे बढ़कर रक्तदान करने की अपील की।

रक्तदान से शरीर और स्वस्थ होता है : उपप्रमुख

मौके पर प्रखंड के उपप्रमुख अमित कुमार चौहान ने कहा कि रक्त को किसी भी कृत्रिम विधि से नहीं बनाया जा सकता है। मानव शरीर ही इसके निर्माण का एकमात्र साधन है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से किसी तरह की कोई कमजोरी नहीं होती है। बल्कि रक्तदान के बाद शरीर और भी स्वस्थ होता है। उन्होंने लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करने की अपील की।

मौके पर कई लोगों ने किया रक्तदान

रक्तदान शिविर में अजित मेहता, चंचला कुमारी, अमित कुमार, संजू मिस्त्री समेट कई लोगों ने रक्तदान किया। शिविर में विहंगम योग संस्थान के जिला सह संयोजक बनारसी प्रसाद यादव, ओमकार नाथ पाठक, संजय प्रजापति, कामाख्या पाठक, सुदामा सिंह, विनोद सिंह, घुलु मिस्त्री, साधु मांझी, उमेश कुमार, संजीव शर्मा, राजवीर पासवान, अक्षय पाठक, रंजीत सिंह, भोला विश्वकर्मा, कामेश्वर सिंह, बढ़न भोक्ता, निरंजन भारती, राजेश वर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे।

 

 

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

पांकी में तरावीह की नमाज मुकम्मल, जश्ने मिलाद में बताया गया रमजान व कुरआन की फ़ज़ीलत

पलामू डेस्क : पांकी प्रखंड मुख्यालय के मस्जिद चौक स्थित अहले सुन्नत जामा मस्जिद में तरावीह की नमाज मुकम्मल हुई।

error: Content is protected !!