राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : प्रखण्ड के प्रभारी एमओ ब्रजेश कुमार ने रविवार को शहर के कई होटलों में गैस इंधन जांच कर होटल संचालकों को कमर्शियल सिलेंडर उपयोग करने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि शहर के मेन रोड़ के किनारे संचालित होटल एवं बाजार क्षेत्र के होटल में जांच किया गया । एमओ ने बताया कि कई होटल में घरेलू सिलेंडर उपयोग होने की सूचना मिली थी। उसके बाद एक दर्जन से अधिक होटल में जाकर जांच किया गया एवं होटल संचालकों को घरेलू सिलेंडर उपयोग नहीं करने का निर्देश दिया गया । एमओ ने बताया कि जांच आगे भी जारी रहेगी। घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग करने वाले होटल के संचालक पर कार्रवाई की जाएगी। करीब एक माह पहले तत्कालीन एसडीएम नरेंद्र गुप्ता ने अनुमंडल क्षेत्र में संचालित होटलों में घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग नहीं हो इसके लिए बीडीओ, एमओ एवं कार्यपालक पदाधिकारी को कार्रवाई के लिए आदेश जारी किया था।
Author: Shahid Alam
Editor