Home » झारखंड » पलामू » राजद के एससी प्रकोष्ठ ने जीत का लक्ष्य निर्धारित कर संगठन के लिए कार्य करने का लिया निर्णय

राजद के एससी प्रकोष्ठ ने जीत का लक्ष्य निर्धारित कर संगठन के लिए कार्य करने का लिया निर्णय

पलामू डेस्क : राजद के जिला कार्यालय में पार्टी के एससी प्रकोष्ठ की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता एससी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राजू भुईयां ने की। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सैयद शमी अहमद, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में धीरेंद्र कुमार सिंह, राजद के एससी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष धनंजय पासवान व राजद के जिला अध्यक्ष मोहन विश्वकर्मा मौजूद थे। मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष सैयद शमी अहमद ने कहा कि पार्टी पलामू लोकसभा क्षेत्र में जमीनी स्तर पर काफी मजबूत स्थिति में है। हमें यह लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए कि आसन्न चुनाव में पलामू लोकसभा सीट के साथ-साथ जिले के चार विधानसभा सीटों पर भी जीत सुनिश्चित हो सके। वहीं जिला अध्यक्ष मोहन विश्वकर्मा ने कार्यकर्ताओं से पार्टी के हर प्रकोष्ठ को मजबूत बनाने के लिए काम करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी के हर प्रकोष्ठ का कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में जमीनी स्तर पर संगठन के लिए काम करे और पार्टी को इतना मजबूत बनाएं कि पार्टी पलामू के हर विधानसभा में अपनी जीत सुनिश्चित कर सके।

बैठक में कौन-कौन रहे मौजूद 

बैठक में राजद के जिला प्रधान महासचिव महेंद्र भुईयां, जिला महासचिव हीरामन राम, उदय शंकर राम, पारसनाथया भुईयां रूबी ऋषि, आनंद कुमार सिंह, फैयाज खान, संतोष यादव, शिवनाथ भुईयां, जितेंद्र भुईयां, ललित भुईयां, टिंकू कुमार, नरेश राम, अखिलेश रजक, अर्जुन भुईयां, बबलू पासवान, अरविंद पासवान, गुड्डू कुमार रविदास, रामजी भुईयां, जितेंद्र भुईयां सहित बाड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

पांकी में तरावीह की नमाज मुकम्मल, जश्ने मिलाद में बताया गया रमजान व कुरआन की फ़ज़ीलत

पलामू डेस्क : पांकी प्रखंड मुख्यालय के मस्जिद चौक स्थित अहले सुन्नत जामा मस्जिद में तरावीह की नमाज मुकम्मल हुई।

error: Content is protected !!