पलामू डेस्क : पांच दिवसीय उद्यानिक प्रशिक्षण कार्यक्रम शिविर पूरे जिले में लगाया जा रहा है। इसी उद्यानिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर पांकी प्रखंड के कोनवाई पंचायत भवन में लगाया गया। इस कार्यक्रम में कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता विभाग अंतर्गत पांच दिवसीय उद्यानिकी प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। आपकों बताते चलें कि उक्त कोनवाई पंचायत में लगे पांच दिवसीय उद्यानिक प्रशिक्षण शिविर आयोजित कार्यक्रम में पंचायत के सभी जनप्रतिनिधियों सहित पांकी पश्चिमी के जिला परिषद सदस्य निधि सिंह भी मौजूद रहे। साथ ही साथ शिविर कार्यक्रम में क्षेत्रों के अनेकों लोग मौजूद थे। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम कृषि क्षेत्र से संबंधित लगा। उक्त प्रशिक्षण में भाग ले रहे लगभग सभी को प्रमाण पत्र भी दिया गया। सभी प्रशिक्षुओं को पांकी पश्चिमी जिला पार्षद निधि सिंह द्वारा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान कर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम शिविर में क्षेत्र के लगभग सैकड़ों लोगों को प्रमाण पत्र दिया गया। प्रमाण पत्र वितरण के पश्चात कार्यक्रम समापन किया गया। इस समापन कार्यक्रम में सहकारिता पदाधिकारी, पंचायत समिति लक्ष्मण कुमार सिंह, कृषि मित्र संतोष कुमार सिंह, प्रशिक्षु महिलाएं सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Author: Shahid Alam
Editor