रामगढ़ डेस्क : जिला स्तरीय NP-NCD Module (MPW & ANM) के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ डॉ० महालक्ष्मी प्रसाद, सिविल सर्जन, रामगढ़ के नेतृत्व में जिला यक्ष्मा कार्यालय, रामगढ़ के सभागार में किया गया। इस दौरान डॉ० तुलिका रानी जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी (NCD), रामगढ़ के द्वारा नन कम्युनिकेबल डिसीज यथा मधुमेह, हाइपरटेंशन, कैंसर के उपचार हेतु उपलब्ध संसाधनों, प्रक्रियाओं आदि संबंधित जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण के दौरान डॉ० रेशमी रोमिला सांगा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, माण्डू एवं डॉ० पल्लवी कौशल, District Consultant (NPPCF), सिविल सर्जन कार्यालय, रामगढ़ के द्वारा इस विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इस आयोजन में मुख्य रूप से चिकित्सा पदाधिकारी, पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में शामिल डीआरसीएचओ डॉ. शशी भुषण खालको, जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार चौधारी, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. स्वराज, जिला कार्यक्रम सहायक आमोद कुमार तथा सभी कर्मचारी प्रशिक्षण में शामिल हुए।
Author: Shahid Alam
Editor