खूंटी डेस्क : जिले के तोरपा थाना क्षेत्र से सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत होने की खबर सामने आ रही है। घटना मंगलवार सुबह करीब 9:45 बजे की बताई जा रही है। तोरपा थाना क्षेत्र के अंगराबाड़ी के समीप 10 चक्का चेचिस ने टीवीएस लुना पर सवार व्यक्ति को धक्का मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान घाघरा निवासी पप्पू कुमार (40 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है।
कैसे हुआ हादसा
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पप्पू कुमार टीवीएस लुना से तोरपा की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे अंगराबाड़ी के पास पहुंचे, 10 चक्का चेचिस ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद चेचिस का चालक वाहन को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया।
परिजनों व ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
घटना के बाद आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने शव के साथ खूंटी-सिमडेगा मुख्य पथ को जाम कर दिया। सड़क जाम के कारण जामस्थल के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। ग्रामीण मृतक के आश्रितों को मुआवजा व नौकरी की मांग कर रहे थे। जाम की सूचना मिलने पर स्थानीय विधायक कोचे मुंडा, सीओ सचिदानंद वर्मा, बीडीओ कुमुद कुमार झा, थाना प्रभारी मनीष कुमार व अन्य ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझा-बुझा कर जाम हटवाया। इधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, खूंटी भेज दिया है। पुलिस ने धक्का मारनेवाले वाहन को जब्त कर लिया है।
Author: Shahid Alam
Editor