गौरी शंकर सिंह, छत्तरपुर : नगर पंचायत अंतर्गत सोनू गुप्ता के आवास पर छठ पूजा की तैयारी को लेकर सोमवार को फ्रेंड्स क्लब के सदस्यों की बैठक हुई। बैठक में छठ पूजा की तैयारी से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। इस दौरान फ्रेंड्स क्लब छठ पूजा समिति का पुनर्गठन किया गया। सर्वसम्मति से दूसरी बार भी पप्पू सिंह को क्लब का संचालक बनाया गया। वहीं गुंजन जायसवाल को अध्यक्ष, सोनू सिंह को सचिव, उज्वल को उपसचिव, राहुल पांडेय को कोषाध्यक्ष, शिबू को उपकोषाध्यक्ष व सोनू गुप्ता को व्यवस्थापक चुना गया। डॉ एमएम प्रसाद संरक्षक बनाए गए हैं। सदस्य के रूप में प्रवीण कुमार, शिवशंकर, प्रीतम, जितेंद्र, अभिषेक, सुनील, अंकुर, कुंदन जायसवाल, टोन, मंटू, हीरा, प्रिंस चंदेल, सन्नी कुमार व अभिमन्यु आदि शामिल हैं। फ्रेंड्स क्लब छठ पूजा समिति के मीडिया प्रभारी राजीव कुमार रंजन ने बताया कि छठवर्तियों के सुविधा के लिए पूजा समिति द्वारा मुख्य रूप से नदी की सफाई, छठ घाट व घाट जाने वाले रास्ते पर सफाई, प्रकाश व सजावट की व्यवस्था, काशी के आचार्य द्वारा अर्घ्य व गंगा आरती और रात्रि में भक्ति जागरण का आयोजन के अलावे छठ घाट पर वृत्तियों के रहने व अलाव की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए हीरा, शिवशंकर, अभिषेक, टोन, प्रीतम व सुनील को जिम्मेवारी सौंपी गई है।
