Home » राज्य » छत्तीसगढ » छत्तीसगढ़ में वोटिंग के बीच नक्सलियों से मुठभेड़, कई नक्सलियों के मारे जाने की संभावना, 3:00 बजे तक 59.19% हुआ मतदान

छत्तीसगढ़ में वोटिंग के बीच नक्सलियों से मुठभेड़, कई नक्सलियों के मारे जाने की संभावना, 3:00 बजे तक 59.19% हुआ मतदान

रायपुर डेस्क : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के बांदे थाना क्षेत्र में नक्सलियों और बीएसएफ और डीआरजी की टीम के बीच मुठभेड़ हुई है। घटना स्थल से AK47 बरामद किया गया है। पुलिस इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है। इधर छत्तीसगढ़ पुलिस ने कहा कि कुछ नक्सलियों के घायल होने या मारे जाने की संभावना है। कांकेर के एसपी दिव्यांग पटेल ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। कांकेर की यह घटना बांदे थाना क्षेत्र के मतदान केंद्रों के आसपास उस वक्त हुई है, जब सुरक्षाकर्मियों की टीम एरिया डोमिनेशन पर निकली थी। सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ दोपहर करीब 1:00 बजे के करीब हुई है।

सुकमा और नारायणपुर में भी नक्सलियों के साथ मुठभेड़ की खबर

उधर, सुकमा और नारायणपुर में भी नक्सलियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच मुठभेड़ की खबर है। सुकमा के ताड़मेटला और दुलेट के बीच सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। कोबरा 206 के जवानों के साथ मुठभेड़हुई है। मीनपा में पोलिंग पार्टी को सुरक्षा देने के लिए जंगलों में जवान तैनात थे। यह मुठभेड़ करीब 20 मिनट चली। बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में कुछ जवान घायल हुए हैं। जिला नारायणपुर के थाना ओरछा के तादुर के जंगल में एसटीएफ और माओवादियों के बीच भी मुठभेड़ हुई है। एसटीएफ को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल की आड़ लेकर भाग गए। सभी जवान सुरक्षित हैं और एरिया में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

आज 12 नक्सल प्रभावित सीटों पर हो रहा है मतदान

बता दें कि छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 20 सीटों पर चुनाव हो रहा है। इसमें बस्तर संभाग की 12 सीटें भी हैं, जो घोर नक्सल प्रभावित हैं। नक्सलियों के हमले की आशंका को देखते हुए पोलिंग पार्टी को मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए वायु सेना के MI17 हेलिकॉप्टर का भी इस्तेमाल किया गया था। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती भी की गई है।

3:00 बजे तक 59.19% हुआ मतदान 

छत्तीसगढ़ में दोपहर 3:00 बजे तक 59% मतदान हो चुका है। मतदाताओं ने पूरे उत्साह के साथ मतदान में भाग लिया है। 3:00 बजे तक के मतदान प्रतिशत में भारी उछाल देखा गया है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!