Home » झारखंड » पलामू » संत तुलसीदास महाविद्यालय में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन, कई लोगों ने किया रक्तदान

संत तुलसीदास महाविद्यालय में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन, कई लोगों ने किया रक्तदान

नरेन्द्र सिंह, विश्रामपुर : नगर परिषद स्थित रेहला (बीमोड़) स्थित संत तुलसीदास महाविद्यालय रेहला में मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ में प्राचार्य प्रो. संतोष कुमार मिश्रा ने दीप प्रज्वलित किया। संक्षिप्त संबोधन में प्राचार्य प्रो. मिश्रा ने कहा कि रक्तदान महान पुनीत कार्य है। रक्तदान कर हम किसी के अनमोल जीवन की रक्षा करते है। उन्होंने कहा कि रक्तदान कर राष्ट्र हित में अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित करें। एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी और व्याख्याता प्रो राकेश शुक्ला ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का मुख्य उद्देश्य राष्ट्र की सेवा करना है। हम और आप इस शिविर में रक्तदान कर मानवीय पुनीत कार्य के भागीदार बनें। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षिका व विद्यार्थियों मिलाकर 24 यूनिट रक्तदान किया गया। इनमें महाविद्यालय की अस्मिता पांडेय, साधना मिश्रा, अमीना खातून, शबनम निशा, संत कुमार मिश्रा, रोहित कुमार, सौरभ कुमार, साजन कुमार, दीपक कुमार, शिव चौधरी, वीरेंद्र कुमार आदि दो दर्जन छात्र-छात्राओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। इस मानवीय पुनीत आयोजन में प्रोफेसर रंजन दुबे, व्याख्याता कृष्ण कुमार चौबे, संतोष शुक्ला, शशि रंजन सिंह, ज्योति कुमारी, आशा कुमारी, रामजी चौबे, अजय ओझा के अलावा प्रधान सहायक अमित कुमार, जितेंद्र पाठक, रामेश्वर राम, नरेंद्र मिश्रा, विनय कुमार, सुधीर यादव, संगीता कुमारी, आशीष पांडेय आदि ने रक्तदान शिविर में सक्रिय सहभागिता निभाई।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!