Home » झारखंड » रामगढ़ » दीपावली व धनतेरस को लेकर रामगढ़ शहर में यातायात व्यवस्था को ठीक रखने के लिए कई रूट को किया गया परिवर्तित

दीपावली व धनतेरस को लेकर रामगढ़ शहर में यातायात व्यवस्था को ठीक रखने के लिए कई रूट को किया गया परिवर्तित

रामगढ़ डेस्क : दीपावली व धनतेरस के अवसर पर यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा रामगढ़ शहर के कुछ मार्गों को पूर्णत: बंद कर रूट परिवर्तित किया गया है। रामगढ़ एसडीओ द्वारा 10 नवंबर से 12 नवंबर तक सुबह 06.00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक रामगढ़ शहर में मालवाहक गाड़ी / ट्रक / टेम्पू के आवागमन को पूर्णतः बंद करते हुए रूट लाईन को परिवर्तित किया गया है।
आप रामगढ़ आने से पहले नीचे दर्ज रूट परिवर्तन को अच्छी तरह जान लें 
  • कोई भी मालवाहक गाड़ी / ट्रक / टेम्पू / भारी वाहनों / सवारी गाड़ी इत्यादि को शनिचरा हाट से लेकर थाना चौक तक और थाना चौक से लेकर शनिचरा हाट तक प्रवेश वर्जित रहेगा ।
  • कोई भी मालवाहक गाड़ी या ट्रक / बस / भारी वाहनों का पटेल चौक से कोरिया घाटी, बोंगाबार चौक (भाया सुभाष चौक ) तथा कोरिया घाटी, बोंगाबार चौक से पटेल चौक तक प्रवेश वर्जित रहेगा।
  • कोई भी मालवाहक गाड़ी / ट्रक / बस / भारी वाहनों का बरकाकाना से लेकर सुभाष चौक तक एवं सुभाष चौक से लेकर बरकाकाना तक प्रवेश वर्जित रहेगा ।
Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!