राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : मेदिनीनगर औरंगाबाद एनएच–39 पर कौआखोह के समीप मंगलवार की रात करीब दस बजे अज्ञात अपराधियों ने चावल लदे ट्रक को अगवा कर फरार हो गया। चालक संजय चौधरी ने बताया कि बिहार के अरवल से चावल लेकर छत्तीसगढ़ रायपुर जा रहा था। कौआखोह के समीप अपराधियों ने टॉर्च जलाकर गाड़ी रोकने का इशारा किया। उसके बाद एक अपराधी ट्रक के पास आया और बोला कि पेपर लेकर चलो साहब देखेंगे। जब पेपर लेकर उनके गाड़ी के पास गए तो जबरन अपराधियों ने गाड़ी पर बैठा लिया। गाड़ी में चार लोग सवार थे। कुछ दूर जाने के बाद गाड़ी से उतार दिया। पुलिस निरीक्षक सह हरिहरगंज के थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास ने बताया कि चावल लदे ट्रक को सुनियोजित तरीके से अपराधियों ने अगवा किया है । पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
Author: Shahid Alam
Editor