नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : प्रखण्ड के सामाजिक संस्था सेवा भारती की गुरुवार को महत्वपूर्ण बैठक अध्यक्ष विजय पांडेय के आवास पर हुई। इसमें सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर इस वर्ष स्थानीय दोनों प्राचीन छठ पूजा आयोजन होनेवाले शिव घाट व राज घाट पर भव्य रूप से गंगा आरती आयोजन करने का निर्णय लिया गया। सेवा भारती समिति के संस्थापक अध्यक्ष विजय पांडेय ने बताया कि दोनों छठ घाट पर गंगा आरती कराने भव्य आयोजन होगा। वहीं अध्यक्ष विजय पांडेय के अगुवाई में समिति के सभी सदस्यों के द्वारा विश्रामपुर थाना प्रभारी शशि रंजन, कार्यपालक पदाधिकारी दानिश हुसैन, सिटी मिशन मैनेजर जितेंद्र सिंह, नगर प्रबंधक सुभाष हेम्ब्रम व प्रभात कुमार को बुके तथा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि राजन पांडेय, सुनील कुमार चौधरी, विजय कुमार रवि, संतोष केशरी, विनोद कुमार विश्वकर्मा, राजेश मार्शल, अमित चौधरी, मुकेश चौधरी, राकेश केशरी, जयंत चौहान, दिलीप चंद्रवंशी, अमित सोनी, रामप्रवेश मेहता, अनुज कुमार गुप्ता, रामप्रवेश मौर्या, सुधीर दुबे, शिव सोनी, दीपक कुमार, चंदन कुमार, दिलीप पाल, राहुल चंद्रवंशी, कमलेश प्रसाद सहित समिति के कई लोग मौजूद थे।
Author: Shahid Alam
Editor