राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : पलामू जिले के हरिहरगंज प्रखंड क्षेत्र के तूरी पंचायत अंतर्गत केवाल तेतरिया गांव निवासी ट्रक चालक जितेन्द्र यादव (32 वर्ष) की उड़ीसा के झारसुगुड़ा में सड़क हादसे में मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार को उसका शव गांव पहुंचते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि दो ट्रक के टक्कर में चालक जितेन्द्र की मौत हो गई। मृतक घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था। उसके तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। घटना के बाद उसकी पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार स्थानीय बटाने नदी घाट पर किया गया। वहीं कई लोगों ने घटना पर शोक जताया है।
Author: Shahid Alam
Editor