नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : नगर परिषद अंतर्गत वार्ड 19 के अल्पसंख्यक बहुल कोशियार ग्राम स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में वर्ग दो के सभी 40 छात्र-छात्राओं को जूता-मोजा, पोशाक व पाठ्य सामग्री निःशुल्क वितरण किया गया। बच्चों के बीच पोशाक व पाठ्य सामग्री का वितरण वार्ड पार्षद सलीमुद्दीन अंसारी, प्रधानाध्यापक सह विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव संजय कुमार व प्रबंधन समिति अध्यक्षा प्रणिता देवी ने संयुक्त रूप से किया। प्रत्येक छात्र-छात्रा को दो सेट पोशाक के साथ जूता-मोजा, बैग व पाठ्य सामग्री भी दिए गए। इस अवसर पर पार्षद सलीमुद्दीन अंसारी ने कहा कि पोशाक से बच्चों में एकरूपता आती है। इस मौके पर सहायक शिक्षक विजय कुमार सिंह, अनीश अंसारी, जावेद अंसारी, मुमताज अंसारी के अलावा कई स्कूली बच्चों के अभिभावक और विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य उपस्थित थे।
Author: Shahid Alam
Editor