Home » राज्य » बिहार » दिवाली की सुबह बड़ा हादसा, नहाने के दौरान तालाब में डूबने से एक ही परिवार के पांच बच्चों की मौत

दिवाली की सुबह बड़ा हादसा, नहाने के दौरान तालाब में डूबने से एक ही परिवार के पांच बच्चों की मौत

बिहार डेस्क : कैमूर जिले से एक दिल दहलाने वाला हादसा सामने आया है। जिले के करमचट थाना क्षेत्र के धवपोखर गांव में तालाब में डूबने से एक ही परिवार के पांच बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना सोमवार सुबह की बताई जा रही है। घटना की खबर फैलते ही परिजनों समेत पूरे गांव में कोहराम मच गया। आनन-फानन में सभी के शव को तालाब से बाहर निकाला गया। हालांकि इस घटना में तीन बच्चों की जान बाल-बाल बच गई है। मृतकों की पहचान धवपोखर गांव निवासी शिक्षक सुशील राम की पुत्री अनुप्रिया (12 वर्ष), अंशु प्रिया (10 वर्ष) व मधु (08 वर्ष), सुशील राम के छोटे भाई सुनील राम की पुत्री अपूर्वा कुमारी (04 वर्ष) तथा सुशील राम की बहन रिंकू देवी का पुत्र अमन (04 वर्ष) के रूप में हुई है।

कैसे हुआ हादसा

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दिवाली की सुबह सोमवार को परिवार के लोग धान काटने के लिए खेत में गए थे। सभी बच्चे खाना पहुंचाने के लिए खेत में गए थे। वहां से लौटने के दौरान बच्चे तालाब में नहाने उतर गए। नहाने के दौरान पांच बच्चे गहरे पानी में चले गए जबकि तीन बच्चे तालाब के किनारे पर ही रहे। गहरे पानी में गए बच्चे डूब गए।

तालाब किनारे बच्चे को रोता देख हुई घटना की जानकारी

घटनास्थल की ओर धवपोखर गांव का ही एक युवक दीपक कुमार शौच के लिए गया था। उसकी नजर तालाब के किनारे बैठ कर रो रहे सुशील कुमार के पुत्र अंकित (06 वर्ष) पर पड़ी। जब उसने बच्चे से रोने का कारण पूछा तो उसने बताया कि उसकी दीदी लोग तालाब में डूब गई है। घटना की जानकारी होते ही दीपक ने शोर मचाकर ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी। घटना की खबर परिजन और पुलिस को दी गई। ग्रामीणों ने ही तालाब में दुबे हुए बच्चों के शवों को बाहर निकाला।

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा 

घटना की सूचना मिलते ही करमचट थानाध्यक्ष सुनीत कुमार सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ स्थित सदर अस्पताल भेज दिया है। इधर अंचलाधिकारी ने अंचल नाजिर को मामले की रिपोर्ट तैयार करने के लिए घटनास्थल पर भेजा है उन्होंने बताया कि अंचल नाजिर द्वारा तैयार रिपोर्ट को यथाशीघ्र आपदा प्रबंधन विभाग को भेज कर पीड़ित परिवार को सहायता दिलाई जाएगी।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!