पलामू डेस्क : जिले के पांकी प्रखण्ड के प्रमुख पंचम प्रसाद में मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर महेंद्र कुमार प्रसाद से सीएचसी में संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी ली। मौके पर प्रखंड प्रमुख ने सीएचसी में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियों की उपस्थिति पंजी की भी जांच की तथा अनुपस्थित कर्मियों की हाजिरी भी काटा। निरीक्षण के दौरान प्रमुख पंचम प्रसाद ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को कई दिशा-निर्देश भी दिए। मौके पर उन्होंने कहा कि सीएचसी कर्मियो द्वारा का स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही का मामला लगातार उनके संज्ञान में आ रहा था। ऐसे में सीएचसी का औचक निरीक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि पांकी सीएचसी को आबंटित 108 एम्बुलेंस विगत् दो महीने से खराब है। ऐसे में 108 एम्बुलेंस की सेवा विगत् दो महीने से बंद है। मौके पर उन्होंने 108 एंबुलेंस संबंधित पदाधिकारी से बात की और खराब एंबुलेंस बनाने को भी कहा। प्रमुख ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में कोताही बिल्कुल भी बर्दाश्त जाएगी। आगे भी स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर सीएचसी परिसर व अन्य स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया जाएगा। मौके पर उपप्रमुख अमित कुमार चौहान, तेतराई पंचायत के उपमुखिया इकबाल अहमद, एनामूल आज़ाद व अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।

Author: Shahid Alam
Editor