नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : नगर परिषद के रेहला स्थित आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आदित्य बिरला ग्रुप के संस्थापक आदित्य विक्रम बिरला की जयंती तथा बाल दिवस पर पूर्व छात्रों के मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू एवं आदित्य विक्रम बिरला की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। इसके पश्चात दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गई। इस आयोजन में मेडिकल एवं आईटी क्षेत्र के कई पूर्ववर्ती छात्र-छात्राएं शामिल हुए। विद्यार्थियों ने समर्पण के साथ समाजसेवा करने का संकल्प लेने का स्कूली विद्यार्थियों को सुझाव दिया। इस अवसर पर विद्यालय के पूर्ववर्ती विद्यार्थियों ने स्कूल में बिताए गए पुराने क्षणों को याद कर इन्हें अनमोल बताया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी वरिष्ठ अध्यापक उपस्थित थे। अपने संबोधन में प्राचार्य संजय खन्ना ने आदित्य विक्रम बिरला को याद करते हुए उन्हें एक कुशल प्रशासक, दार्शनिक, शिक्षाविद तथा उद्योग के क्षेत्र में उनके सराहनीय कार्य और उपलब्धियों को साझा किया। साथ ही प्राचार्य ने बच्चों के परिश्रम और लग्न की सराहना की। साथ ही कई बच्चों से उन्होंने संवाद कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मंच संचालन हिंदी अध्यापक डॉ अनिल शर्मा ने किया। वहीं संगीत शिक्षक अभिषेक मिश्रा ने गज़ल गायन से प्रभावित किया। उपप्राचार्य जेसी सजी मैथ्यू ने आदित्य विक्रम बिरला जी के जीवन वृत्त पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को उनसे प्रेरणा लेने की नसीहत दी।

Author: Shahid Alam
Editor