Home » झारखंड » पलामू » पलामू : बाल दिवस पर उपायुक्त ने एमएमसीएच में नवजात के माताओं को दिया बेबी केयर किट

पलामू : बाल दिवस पर उपायुक्त ने एमएमसीएच में नवजात के माताओं को दिया बेबी केयर किट

पलामू डेस्क : बाल दिवस के अवसर पर उपायुक्त शशि रंजन ने मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में जन्म लिए नवजात शिशु के लिए उनकी माताओं को बेबी केयर किट का वितरण किया। वहीं सुरक्षित बचपन खुशहाल जीवन अभियान अंतर्गत बाल विवाह पर रोक लगाने संबंधी कार्य करने हेतु रोल मॉडल के रूप में आरती, रानी एवं नंदनी को प्रोत्साहन राशि के रूप में 5-5 हजार का चेक प्रदान किया। साथ ही उपायुक्त द्वारा समाहरणालय के ब्लॉक सी में स्तनपान कक्ष-सह-चेंजिंग रूम का उद्घाटन किया गया।
40 माताओं को दिया गया बेबी केयर किट
जिला समाज कल्याण विभाग की ओर से सभी कार्यक्रम बाल दिवस के अवसर पर आयोजित की गई। किट वितरण कार्यक्रम में 40 नवजात बच्चों के लिए उनकी माताओं को बेबी केयर किट का वितरण किया गया। किट में नवजात की जरूरत के सभी सामान उपलब्ध थे। मौके पर उपायुक्त ने कहा कि बेबी केयर किट से नवजात की सही देखभाल हो सकेगी। माताएं नवजात को स्वस्थ एवं स्वच्छ रख सकेंगी।
स्तनपान कक्ष-सह-चेंजिंग रूम मे ठंड के मद्देनजर गर्म पानी व अन्य सुविधाएं होंगी उपलब्ध 
इधर उप विकास आयुक्त रवि प्रकाश ने स्तनपान कक्ष सह चेंजिंग रूम का निरीक्षण कर अवलोकन किया। उन्होंने यहां ठंड के मौसम के मद्देनजर गर्म पानी एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं का ध्यान रखने एवं इसका नियमित संचालन का निर्देश जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को दिया। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान ने बताया कि स्तनपान कक्ष-सह-चेंजिंग रूम में समाहरणालय भवन अंतर्गत विभिन्न कार्यालयों में कामकाजी महिला पदाधिकारी, महिला कर्मचारी तथा समाहरणालय भवन में किसी कार्य के संबंध में आने वाली सभी धात्री महिलाएं इससे लाभान्वित होंगी। सुविधाजनक स्थान मिलने से महिलाएं अपने बच्चों को सुरक्षित माहौल में स्तनपान करवा सकेंगी। साथ ही बच्चों की देखरेख भी बेहतर तरीके से कर सकेंगी। दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा पोषण में सुधार हेतु विभिन्न कार्यालय एवं सार्वजनिक स्थलों पर स्तनपान कक्ष बनाने का निर्देश दिया गया है।
बाल विवाह के प्रति लोगों को किया जा रहा है जागरूक
विदित हो कि ‘सुरक्षित बचपन, खुशहाल जीवन’ अभियान पलामू जिले में 31 अक्टूबर से 14 नवंबर तक चल रहा है। इस अभियान के अंतर्गत बाल विवाह एवं महिला बाल शोषण मुक्त जिला जागरूकता अभियान एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अंतर्गत प्रखंड स्तर पर नुक्कड़ नाटक, प्रशिक्षण एवं शपथ समारोह आदि कार्यक्रम किया जा रहा है। कार्यक्रम के सफल संचालन में झारखंड राज्य बाल संरक्षण समिति यूनिसेफ एवं जेएसएलपीएस की भागीदारी है।
कार्यक्रम में कौन-कौन रहे मौजूद 
कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान, डॉ. आर.के. रंजन, डीपीएम स्वास्थ्य दीपक कुमार, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश कुमार, संरक्षण पदाधिकारी केडी पासवान, यूनिसेफ के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. तवरेज आलम, जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रणव कुमार वरेण्यम, सदस्य धिरेंद्र किशोर एवं सुधा देवी आदि उपस्थित थे।
Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

पांकी में तरावीह की नमाज मुकम्मल, जश्ने मिलाद में बताया गया रमजान व कुरआन की फ़ज़ीलत

पलामू डेस्क : पांकी प्रखंड मुख्यालय के मस्जिद चौक स्थित अहले सुन्नत जामा मस्जिद में तरावीह की नमाज मुकम्मल हुई।

error: Content is protected !!