आजाद दर्पण डेस्क : जम्मू कश्मीर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यात्रियों से भरी बस डोडा जिले के आसार क्षेत्र में ट्रुंगल के पास करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई है। इस हादसे में अब तक 33 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं कई लोग घायल हैं। घायलों को जीएमसी, डोडा में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद पुलिस व स्थानीय लोगों ने राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया है। इधर हादसे पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दु:ख जताया है।
कैसे हुआ हादसा
घटना के संबंध में मिली शुरुआती जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त बस किश्तवाड़ा से जम्मू जा रही थी। बस में करीब 40 लोग सवार थे। इस रोड पर तीन बसें एक साथ चल रही थी। एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में ओवरटेक करने के कारण यह हादसा हुआ है। जिले के उपायुक्त, एसएसपी सहित कई अन्य आला अधिकारी जीएमसी, डोडा पहुंचे हैं।
खबर को अपडेट किया जा रहा है …
Author: Shahid Alam
Editor