Home » झारखंड » पलामू » पलामू : वन अधिकार पट्टा को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

पलामू : वन अधिकार पट्टा को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

पलामू डेस्क : आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार के तहत 24 नंवबर से पंचायतों में लगने वाले शिविरों में पात्र लाभुकों को अबुवा बीर दिशोम अभियान अंतर्गत वनाधिकार पट्टा से लाभान्वित किया जा सके, इस उद्देश्य से बुधवार को समाहरणालय के सभागार में उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में वन अधिकार विषयक को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान वन प्रमंडल पदाधिकारी सौमित्र शुक्ला के द्वारा पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से अबुआ वीर दिशोम अभियान के संचालन एवं लाभुकों को योजना के माध्यम से लाभान्वित करने के लिए पूरी प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई। मौके पर उन्होंने वन अधिकार पट्टा दिए जाने में अधिकारियों द्वारा किए जाने वाले कार्यों, ग्राम सभा का महत्व, वन अधिकार समिति द्वारा किए जाने वाले कार्यों के बारे में बताया। कार्यशाला के दौरान जिले में लाभुकों को व्यक्तिगत, सामुदायिक एवं सामुदायिक वन, संसाधन वन अधिकार पट्टा दिए जाने को लेकर चर्चा की गयी। कार्यशाला में उपस्थित एसडीओ, सीओ, मुखियागण से उपायुक्त शशि रंजन ने ज्यादा से ज्यादा लाभुकों को सामुदायिक वन अधिकार पट्टा व ट्राइबल समूह के लोगों को वन अधिकार पट्टा के लाभ से आच्छादित करने में सहयोग करने की अपील की।

गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत भी शिविरों में लिये जायेंगे आवेदन

पलामू उपायुक्त शशि रंजन ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करवाने व शिविरों में इसके तहत आवेदन भी लेने का निर्देश दिया। बैठक में उपरोक्त के अलावे उप विकास आयुक्त,नगर आयुक्त, सहायक समाहर्ता, जिला कल्याण पदाधिकारी, अंचल अधिकारियों, वन क्षेत्र पदाधिकारियों, मुखियागण, अन्य जनप्रतिनिधिगण सहित अन्य उपस्थित थे। वहीं कुछ अन्य सीओ व जनप्रतिनिधि वर्चुअल मोड से भी बैठक में जुड़े रहे।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

error: Content is protected !!