आजाद दर्पण डेस्क : नई दिल्ली से दरभंगा जा रही नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस (गाड़ी का नंबर-02570) की दो बोगियों में आग लग गई। इटावा के पास सराय भूपत रेलवे स्टेशन के पास ये दुर्घटना हुई है। बिहार में आगामी छठ महापर्व को लेकर बोगियों में यात्री खचाखच भरे हुए थे। आग लगने के कारण एस-1 बोगी और उसमें रखा करीब 200 यात्रियों का सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया। हालांकि गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
समय रहते यात्रियों को ट्रेन रोककर उतारा गया
घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं। समय रहते इस आग को फैलने से रोक लिया गया है। सीपीआरओर नॉर्थ सेंट्रल रेलवे ने बताया कि जब ट्रेन संख्या-02570 दरभंगा क्लोन स्पेशल उत्तर प्रदेश के सराय भूपत रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी, तो एस-1 कोच में धुआं देखकर स्टेशन मास्टर ने तुरंत ट्रेन रोक दी। सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया है।
Author: Shahid Alam
Editor