गौरी शंकर सिंह, छत्तरपुर : प्रखंड अंतर्गत अति सुदूरवर्ती क्षेत्र डाली गांव में अमर शहीद भगवान बिरसा मुंडा की जयंती एवं माता सावित्रीबाई फुले निशुल्क शिक्षण संस्थान का पांचवा स्थापना दिवस मनाया गया। बतौर मुख्य अतिथि प्रशिक्षु आईएएस सह बीडीओ छतरपुर रवि कुमार, विशिष्ट अतिथि राजन सिंह, राजद प्रदेश सचिव कैलाश यादव, झामुमो केंद्रीय कमेटी सदस्य चंदन सिन्हा सहित अन्य गणमान्य लोगों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर व केक काट कर कार्यक्रम की शुरुआत की। संस्थान द्वारा अतिथियों को अंगवस्त्र व गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। प्रशिक्षु आईएएस सह बीडीओ के.रवि कुमार ने कहा कि आज शिक्षा के अभाव में युवा समाज के मुख्य धारा से भटक गए हैं। शिक्षा से ही समाज का निर्माण किया जा सकता है और समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर किया जा सकता है। यह स्कूल उग्रवाद प्रभावित सुदूरवर्ती इलाके में शिक्षा का जो अलख जगा रहा है, वह सराहनीय है। साथ ही ऐसे आयोजन से बच्चों में चहुंमुखी विकास होता है। राजन सिंह ने कहा कि हमारे नौनिहाल ही देश के कर्णधार हैं। इन्हें तराश कर देश के नवनिर्माण में भूमिका निभाने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि बच्चों को सिर्फ किताबी शिक्षा देना ही मूल उदेश्य नहीं होना चाहिए, बल्कि उनमें कला, खेल व देशप्रेम की भावना अभी से ही भरने की जरुरत है। मंच संचालन यासीन अंसारी व खुशबू कुमारी ने किया। मौके पर पंसस सहाबुद्दीन अंसारी, बसीर अंसारी, मदन सिंह, सरताज़, रवि रंजन, समोज कुमार, जितेंद्र कुमार लल्लू सर, डब्लू सर, मुखिया रविन्द्र कुमार, अनुज कुमार सिंह, श्यामनरायन सिंह, विजय सिंह, बृजकिशोर विश्वकर्मा, जमुना यादव, मुमताज़ हाफ़िज़, विनेश्वर राम, मुन्तजिर अंसारी, रामजन्म यादव, मंटू जयसवाल, रामजी सिंह, प्रशांत राज, प्रेमचंद कुमार, अजय कुमार, गिरजा राम, संजय राम, बिन्दु राम, राजेन्द्र राम, राजकुमार राम, युवा एकता मंच के अध्यक्ष एव भावी युवा विधायक प्रत्याशी संदीप सरकार, माता सावित्रीबाई शिक्षण संस्थान के संस्थापक रंजीत कुमार रंजन उर्फ मंटू दास तथा उनके सहयोगी शिक्षक सहित कई कई गण्यमान्य के साथ शिक्षण संस्थान के सभी विद्यार्थी, अभिभावक गण तथा ग्रामीण उपस्थित रहे।

Author: Shahid Alam
Editor