Home » झारखंड » राँची » 16, 17 व 18 नवंबर की रात 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक एमजी रोड ओवरब्रिज पर वाहनों का परिचालन करेगा बंद

16, 17 व 18 नवंबर की रात 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक एमजी रोड ओवरब्रिज पर वाहनों का परिचालन करेगा बंद

रांची डेस्क : राजधानी के एमजी रोड (मेन रोड) ओवेरब्रिज पर तीन दिनों तक रात 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक किसी भी तरह के वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। सिरम टोली फ्लाइओवर निर्माण को लेकर एमजी रोड ओवर ब्रिज के ट्रैफिक में बदलाव किया गया है। जिले के ट्रैफिक एसपी कुमार गौरव ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। एमजी रोड ओवरब्रिज पर 16,17 व 18 नवंबर को रात 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।

क्या होगा वैकल्पिक रूट

ट्रैफिक एएसपी कुमार गौरव ने इस संबंध में आदेश जारी कर वैकल्पिक रूट की भी जानकारी दी है। वैकल्पिक रूट के अनुसार सुजाता चौक से राजेन्द्र चौक की ओर जाने वाले सभी वाहन स्मार्ट बाजार, रेडिसन ब्लू, कडरू ब्रिज, अरगोड़ा चौक होते हुए गंतव्य पर पहुंचेंगे। वही हिनू से मेकॉन चौक होकर जाने वाले वाहन देवेन्द्र मांझी चौक, कडरू ब्रिज होकर जाएंगे। कुसई घाघरा से कमांडेंट आवास मोड़ होकर सुजाता चौक की ओर जाने वाले सभी वाहन कमांडेंट आवास मोड़ से मेकॉन चौक, देवेन्द्र मांझी चौक, कडरू ब्रिज होकर जाएंगे। जबकि निवारणपुर से राजेन्द्र चौक होकर सुजाता चौक जाने वाले सभी वाहन निवारणपुर से युवराज होटल के बगल से कडरू ब्रिज होकर जाएंगे।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

पांकी में तरावीह की नमाज मुकम्मल, जश्ने मिलाद में बताया गया रमजान व कुरआन की फ़ज़ीलत

पलामू डेस्क : पांकी प्रखंड मुख्यालय के मस्जिद चौक स्थित अहले सुन्नत जामा मस्जिद में तरावीह की नमाज मुकम्मल हुई।

error: Content is protected !!