नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : नगर परिषद अंतर्गत सबसे रेहला कोयल नदी छठघाट पर अंधाधुंध बालू उठाव के कारण बरसात में अच्छी वर्षा के बावजूद नदी का जलस्तर क्षीण होने से छठ पूजा के सुगम व्यवस्था करनेवाले को पसीने छूट रहे हैं। श्रमदान बेअसर साबित होने के आलोक में दशक पूर्व से छठ पूजा के लिए गठित कमिटी रेहला छठ पूजा समिति को नदी घाट पर पानी के पर्याप्त गहराई के लिए जेसीबी मशीन की मदद लेनी पड़ी। गुरुवार सारा दिन जेसीबी मशीन के जरिए रेहला छठ घाट क्षेत्र के नदी में पानी से बालू हटाकर चार से पांच फीट तट के किनारे को गहरा किया गया। साथ ही बालू का ऊंचा बांध बनाकर नदी की धारा को तट की ओर पानी के बहाव को किया गया। छठ पूजा समिति के संरक्षक डॉ बी पी शुक्ल, संजू सिंह, राजेश गुप्ता, कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष ददई ठाकुर, अध्यक्ष मंगल गुप्ता के अलावा पूरे नदी घाट की व्यवस्था संभाले यूथ ब्रिगेड के दर्जनभर युवा सदस्य इस छठ पूजा व्यवस्था को सुगम करने में जुटे रहे। उल्लेखनीय है कि कोयल घाट क्षेत्र से अंधाधुंध बालू के उठाव व कुश तथा अन्य पौधे के घाट क्षेत्र में उग आने से आयोजन समिति को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।

Author: Shahid Alam
Editor