झारखंड डेस्क : अज्ञात असामजिक तत्वों ने मांडर थाना क्षेत्र के मुड़मा गांव में महावीर मंदिर, छोटा बजरंगबली मंदिर, बूढ़ा महादेव और मड़ई देवी मंडप में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठे हो गये हैं। आक्रोशित ग्रामीणों ने रांची-मेदिनीनगर हाईवे को जाम कर दिया है। धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ के विरोध में ग्रामीणों ने जहां-तहां सड़क पर आगजनी भी की है।
मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
धार्मिक स्थलों पर तोड़फोड़ को लेकर इलाके में तनाव बना हुआ है। ऐसे में मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। मांडर के सर्किल इंस्पेक्टर अवधेश ठाकुर में बताया कि धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ के बाद लोग आक्रोशित हैं। ग्रामीणों को समझाने की कोशिश चल रही है। पुलिस का कहना है कि जिसने भी इस घटना को अंजाम दिया है, उस पर कठोरतम् कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है कि किसी तरह आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर जाम हटाया जाए।
Author: Shahid Alam
Editor